बांदाःचार दशक गुजर जाने के बाद भी, सीवर लाइन परियोजना अधर में लटकी

चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय बांदा में चार दशक पहले सीवर लाइन परियोजना धरातल पर उतारी गई लेकिन अभी भी...

Feb 15, 2023 - 07:27
Feb 15, 2023 - 07:43
 0  3
बांदाःचार दशक गुजर जाने के बाद भी, सीवर लाइन परियोजना अधर में लटकी

बांदा, चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय बांदा में चार दशक पहले सीवर लाइन परियोजना धरातल पर उतारी गई लेकिन अभी भी यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई है। अब विभाग बजट का इंतजार कर रहा है। लंबे अरसे से अधर में लटकी इस परियोजना की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे इस परियोजना के शुरू होने पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- हमीरपुरः प्रेमिका ने वैलेंटाइन-डे पर मिलने से किया इंकार, युवक ने खुद को मारी गोली


इस परियोजना की शहर में शुरुआत 1979 में हुई थी। यह परियोजना स्वच्छता से जुड़ी हुई है। इसके अंतर्गत शहर की नालियों का गंदा पानी और घरों के शौचालयों का कनेक्शन सीवर लाइन से किया जाना था। नालियों का गंदा पानी और शौचालयों का मल सीवर लाइन के माध्यम से कनवारा रोड पर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाना था। जहां पर शोधन यंत्र के माध्यम से पानी को साफ करके सिंचाई के उपयोग लायक बनाया जाना था। लेकिन विभाग के ढुलमुल रवैया के कारण यह परियोजना 40 वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पाई। जिसके कारण इसकी लागत में इजाफा होता चला गया।
यह भी पढ़ें- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे व बहू को पकडनें वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला कौन है, जानिये इनके बारे में

परियोजना के अंतर्गत कैलाशपुरी, बलखंडी नाका, पद्माकर चौराहा, बाकरगंज, कटरा, जेल रोड आदि मोहल्लों में अंडर ग्राउंड सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। साथ ही शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर कनवारा रोड में ऑक्सीडेशन पाउंड वा ट्रीटमेंट प्लांट भी बना दिया गया है। इस बीच बस 2019 में रेलवे अंडर ब्रिज बनने से क्योटरा रेलवे क्रॉसिंग की मेन राइजिंग टूट गई थी। जिससे 3 वर्ष तक काम रुका रहा। अब विभाग का कहना है कि इसे पिछले वर्ष ठीक कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंविधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ बडी कार्यवाही, चित्रकूट जेल से कासगंज जेल स्थानांतरित 
इस परियोजना को चालू करने के लिए विभाग ने संशोधित स्टीमेट बनाकर भेजा है। जिसमें 62 करोड़ की जरूरत बताई गई है। शहर के 1 दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में अंडर ग्राउंड सीवर लाइन बिछ जाने के बाद भी अभी तक न किसी घर से शौचालय का कनेक्शन किया गया और न ही प्लांट तक नालियों का पानी पहुंच पाया। हालांकि विभाग दावा कर रहा है कि कटरा जोन की  लाइन से लोगों के शौचालय के कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंसीएम योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर, कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

इस बारे में जल निगम सोलहवीं शाखा बांदा के अधिशासी अभियंता गौरव चौधरी का कहना है कि सीवर लाइन को चालू करने के लिए 62 करोड बजट की जरूरत है। अब इस परियोजना को अमृत योजना -2 में शामिल कर शासन को प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही काम चालू कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0