एशिया में कोरोना की नई लहर, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगे मामले, अस्पताल अलर्ट पर

एशिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस की एक नई लहर फैल रही है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में...

May 24, 2025 - 17:05
May 24, 2025 - 17:07
 0  42
एशिया में कोरोना की नई लहर, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगे मामले, अस्पताल अलर्ट पर
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

नई दिल्ली। एशिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस की एक नई लहर फैल रही है। हांगकांग और सिंगापुर जैसे शहरों में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। इस बीच भारत के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

दिल्ली में गुरुवार तक 23 एक्टिव कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 और पूरे एनसीआर क्षेत्र में कुल 9 मरीजों का इलाज चल रहा है। इन सभी मरीजों में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण पाए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ये सामान्य फ्लू जैसे लक्षण हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन नए मामलों में अधिकतर मरीजों में कोविड वैरिएंट JN.1 की पुष्टि हुई है, जो कि ओमिक्रोन का म्यूटेशन रूप है। पूरे भारत में JN.1 वैरिएंट के अब तक 261 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

हालांकि फिलहाल इस नए वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरिएंट तेजी से फैलता जरूर है, लेकिन इसके लक्षण ज़्यादातर मामलों में हल्के होते हैं। फिर भी, भीड़-भाड़ से बचाव, मास्क का उपयोग, और हाथों की सफाई जैसी सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं।

दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत तैयार रहने और सभी उपकरणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

सरकारी अपील:
“कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0