बुन्देलखण्ड ExpressWay में जेब ढीली करने को हो जाइए तैयार, टोल टैक्स की उल्टी गिनती शुरू
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अब तक फ्री सफर करने वाले वाहन चालकों को अब टोल टैक्स भरना होगा। अब किसी को फ्री सफर का अवसर मिलने वाला नहीं...
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अब तक फ्री सफर करने वाले वाहन चालकों को अब टोल टैक्स भरना होगा। अब किसी को फ्री सफर का अवसर मिलने वाला नहीं है। 26 जुलाई की रात 12 बजे से वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना होगा। यूपीडा के सीईओ एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें- श्रमिको को इस तरह योजना का लाभ पहुंचाएं बता गए श्रम मंत्री
यूपीडा के सीईओ मनोज कुमार सिंह बुधवार को जालौन से होते हुए चित्रकूट जाएंगे। बांदा से भी गुजरेंगे और टोल प्लाजा का शुभारंभ करेंगे। मुंबई की कंपनी इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन को टोल वसूलने का डेका दिया गया ह।ै यह कंपनी 69 करोड रुपए हर साल सरकार को देगी।
यह भी पढ़ें-डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य
चित्रकूट से इटावा तक 296.5 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में छह टोल प्लाजा के साथ रैंप प्लाजा बनाए गए हैं। चित्रकूट के भरतकूप से इटावा भरथौल तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को फरवरी 2020 में स्वीकृति मिली थी। पीएम मोदी ने 16 जुलाई 2022 को जालौन में इसका शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें-बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट से मौत
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स के लिए पहली बार 24 जनवरी को टेंडर मांगे गए थे लेकिन इसमें 100 करोड़ रुपये की शर्त की वजह से मात्र एक कंपनी ने ही हिस्सा लिया। कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 24 मई तक कुल नौ बार टेंडर निकाले गए। इस बीच 100 करोड़ रुपये की शर्त में छूट दी गई, तब तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया। यूपीडा की 84वीं बोर्ड बैठक में तीन कंपनियों के प्रस्ताव पेश किए गए। इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इस कंपनी ने सर्वाधिक 68.38 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। अन्य दो कंपनियों ने 66.45 करोड़ और 53.86 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। टोल वसूलने के लिए एक्सप्रेसवे पर छह टोल प्लाजा और सात रैंप प्लाजा तैयार हो गए हैं। यूपीडा हर साल टोल टेंडर में 10 फीसदी की वृद्धि करेगा। यानी हर साल वाहनों को भी ज्यादा टोल देना होगा। टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी को ही एक्सप्रेसवे की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी भी दी गई है। एक्सप्रेसवे पर जल्द छह एम्बुलेंस और 12 पेट्रोल वाहन रात-दिन गश्त करेंगे।
यह भी पढ़ें-मंत्री बनकर फोन में अध्यापकों के धमकाने वाला दबंग निकला, जानिए पूरा मामला
बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चार पहिया वाहन 620 रुपए, हल्के व्यवसायिक वाहन 990 रुपए बस और ट्रक 1995 रुपए भारी निर्माण संबंधी मशीन 3040 रुपए बड़े वाहन को 3895 रुपए देने होंगे।