विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की हुई शुरुआत
विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन जनपद मे 1 से 30 अप्रैल एवं...

सफाई वाहन को दिखाई गई हरी झंडी, रोकथाम व बचाव के लिए जिपं अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
चित्रकूट। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन जनपद मे 1 से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, ब्लाक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी द्वारा सफाई कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई वाहनो आदि की रैली को नगर पालिका कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली से पूर्व उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को संचारी रोगों के रोकथाम व बचाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ दिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समस्त संबंधित विभागो द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कीटनाशक दवाओ का छिडकाव, नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई, पशुपालको का संवेदीकरण आदि कार्य किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन के लिए समस्त ब्लाको व शहरी क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है व मॉनिटरिंग एजेंसियों, डब्लूएचओ व यूनीसेफ द्वारा अभियान की गुणवत्ता सुधारने को सहयोगात्मक कार्य किया जायेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीआर रतमेले ने बताया कि दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चो आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। साथ ही घर के प्रत्येक सदस्यो की आभा आईडी बनाने का कार्य भी किया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में मलेरिया टीम को पूरे अभियान के दौरान प्रचार प्रसार, एण्टी लार्वा स्प्रे व सोर्स रिडक्शन के लिए लगा दिया गया है। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कर्वी लालजी यादव, अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधान सहायक दिनेश दुबे, डीपीएम आरके करवरिया, सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह, प्रगति चन्देल, जयशंकर गुप्ता, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ श्याम जाटव, सहयोगी विभागो के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






