आंगनबाड़ी केन्द्रों की खराब प्रगति पर होगी कार्यवाही : सीडीओ
सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक एवं संभव अभियान 5.0 पोषण संवर्धन की...

जिला पोषण समिति व संभव अभियान की हुई समीक्षा बैठक
चित्रकूट। सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक एवं संभव अभियान 5.0 पोषण संवर्धन की ओर एक कदम जून से सितंबर का जनपद स्तरीय शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संभव अभियान के अंतर्गत जो छह माह से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण प्रबंधन, सैम प्रबंधन, गर्भवती महिलाओं में वजन मापन सुधार जो यह मुख्य तीन बिंदुओं पर कार्य किया जाना है सभी सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं द्वारा जो कार्य किया जाए उसकी सही तरीके से सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फीडिंग कराएं। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि पोषण ट्रैकर पर फीडिंग की प्रगति कराई जाए। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रगति ठीक नहीं है उन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत लाभार्थी एवं ई केवाईसी चेहरा प्रमाणीकरण की प्रगति शत प्रतिशत होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीड़ी विश्वकर्मा से कहा कि ’जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर सैम बच्चों का चिन्हांकन शून्य है उन सभी संबंधित सुपरवाइजरों का वेतन रोकने की कार्यवाही करें। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करके पोषाहार का वितरण सही ढंग से कराया जाए। कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति कराई जाए। सभी कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए। ’निरीक्षण के दौरान अगर कोई आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया जाता है तो उन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक माह बाल विकास परियोजना अधिकारी पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर कार्य करें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि ई-कवच एप में फीडिंग सैम मैम बच्चों की सही नहीं है। इसमें एएनएम के माध्यम से फीडिंग प्रॉपर तरीके से कराया जाए। जो सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सैम मैम बच्चों की उपलब्ध कराई गई है उस सूची का परीक्षण कराकर रिपोर्ट दें। इसमें अगर सही सूची नहीं पाई गई तो बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए की आंगनबाड़ी व आशा के पास जो वजन मशीन व अन्य उपकरण जांच के लिए नहीं उपलब्ध है उनको ग्राम स्वास्थ्य निधि से क्रय कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि उन सभी संबंधित ग्राम प्रधानों को निर्देश भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परियोजना पर बाल विकास परियोजना अधिकारी समीक्षा करें कि किस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रगति नहीं कराई गई है। उसकी सूची उपलब्ध कराया जाए। ताकि उनकी सेवा समाप्ति कराई जा सके तथा संबंधित सुपरवाइजर को भी कारण बताओं नोटिस जारी कराया जा सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारया, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाइजर आदि संबंधित लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






