संगमनगरी में जल्द ही डिजिटल कुम्भ म्यूजियम बनाएगी योगी सरकार

महाकुम्भ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए योगी सरकार एक अहम पहल करने जा रही है...

Oct 3, 2024 - 07:38
Oct 3, 2024 - 07:43
 0  1
संगमनगरी में जल्द ही डिजिटल कुम्भ म्यूजियम बनाएगी योगी सरकार

डिजिटल कुम्भ म्यूजियम के लिए 21.38 करोड़ रुपए स्वीकृत, छह करोड़ की धनराशि जारी

प्रयागराज। महाकुम्भ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए योगी सरकार एक अहम पहल करने जा रही है। सीएम योगी के विजन के अनुसार, संगमनगरी में पर्यटन विभाग ’डिजिटल कुम्भ म्यूजियम’ बनाने की तैयारी में है। जहां श्रद्धालु डिजिटल माध्यमों से समुद्र मंथन देख सकेंगे। इसके अलावा, कुम्भ, महाकुम्भ सहित अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाले के लिए महाकुम्भ अवसर और चुनौती दोनों है। ऐसे में, पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को विशिष्ट अनुभव देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज में शिवालय पार्क के पास, अरैल रोड नैनी में डिजिटल कुम्भ म्यूजियम बनेगा। इसके लिए 21.38 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें छह करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। संग्रहालय का आकार 10,000 वर्ग मीटर होगा, जिसमें एक साथ 2000 से 2500 लोग भ्रमण कर सकेंगे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : एक मरीज, एक रिश्तेदार, टोकन के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

समुद्र मंथन के 14 रत्नों की बनेगी गैलरी

सीएम योगी के विजन अनुसार, परियोजना के अंतर्गत डिजिटल म्यूजियम में समुद्र मंथन की 14 रत्नों वाली गैलरी बनाई जाएगी। जिसमें समुद्र मंथन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। डिजिटल स्क्रीन सहित अन्य माध्यमों से प्रयागराज महाकुम्भ-कुम्भ, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन कुम्भ आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा, लैंडस्केपिंग विकसित की जाएगी। टिकट काउंटर भी बनाया जाएगा।

वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह कार्य करेगा चित्रकूट टूरिज्म ऐप

उत्तर प्रदेश में स्थित वह पावन तीर्थस्थल जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के लगभग 11 वर्ष व्यतीत किए। अगर वहां आप घूमना चाहते हैं तो मोबाइल में चित्रकूट टूरिज्म ऐप इंस्टाल कीजिए। यहां दर्शनीय स्थलों का नाम, महत्व, दर्शन के समय समेत समग्र जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं आप कैसे पहुंचेंगे, कहां रुक सकते हैं यह सब ऐप बताएगा।

यह भी पढ़े : शारदीय नवरात्र के पहले दिन बुन्देलखण्ड की कुलदेवी को जल चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा देखते हुए यह ऐप विकसित किया गया है। ऐप खोलते ही दर्शनीय स्थलों का नाम और वहां की डिटेल दिखेगी। जैसे रामघाट पर क्लिक करते ही भ्रमण का समय, स्थान का महत्व व इतिहास, तापमान, शहर से दूरी सहित अन्य जानकारी आ जाएगी। इसी तरह अन्य स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध है। महाकुम्भ में विशेष स्नान की तिथियां, महत्व आदि के बारे सूचना दी गई है। इसके अलावा स्थानीय प्रसिद्ध खानपान, शापिंग आदि के बारे में बहुत ही गहरी जानकारी दी गई है। ऐप पर कनेक्टिविटी, ठहरने के स्थल समेत नजदीकी पेट्रोल पम्प व एटीएम का विवरण भी उपलब्ध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0