शिक्षक करें पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य : बीएसए

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकासखंड रामनगर में तृतीय चक्र का 4 दिवसीय प्रशिक्षण...

Sep 12, 2024 - 03:20
Sep 12, 2024 - 03:21
 0  3
शिक्षक करें पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य : बीएसए

चित्रकूट। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकासखंड रामनगर में तृतीय चक्र का 4 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रारंभ हुआ, जो 14 सितम्बर तक गतिमान होगा। इस चक्र में भी 50-50 प्रतिभागियों के दो बैच चलाए जा रहे हैं। प्रथम चक्र का चार दिवसीय प्रशिक्षण तीन सितंबर से प्रारंभ होकर छह सितंबर को तथा द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण सात सितम्बर से प्रारम्भ होकर दस सितम्बर को समाप्त हुआ। तृतीय चक्र में भी 50-50 प्रतिभागियों के दो बैच संचालित हो रहे हैं। इस चक्र के प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने औचक अनुश्रवण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों प्रशिक्षण कक्षों में प्रतिभागियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने, प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को विद्यालय में जाकर बच्चों के भविष्य को संवारने में प्रयोग करने का निर्देश दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को समाज के गरीब तबके के बच्चे जो उनके विश्वास पर उनके विद्यालय में पढने के लिए आते हैं, उनके भविष्य को संवारने में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, समयबद्धता एवं समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छे शिक्षकों को उचित मंच पर सम्मानित करने व उनकी समस्याओं का सहर्ष निस्तारण करने का आश्वासन दिया। साथ ही ऐसे शिक्षक जो अपने कर्तव्य पालन में व विद्यालय आने-जाने में लापरवाही कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाने की बात भी कही। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत गतिमान इस प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही सभी प्रतिभागी शिक्षकों की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आश्वासन दिया कि विकासखंड रामनगर में बेसिक शिक्षा के उन्नयन तथा गुणात्मक सुधार की दिशा में सभी शिक्षक मिलजुल कर कार्य करेंगे। साथ ही समाज में बेसिक शिक्षा की गिरती साख को पुनः हासिल करेंगे। इस प्रशिक्षण में कक्षा एक और दो के लिए इस वर्ष लॉन्च की गई एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं के समुचित उपयोग के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षाओं को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदत्त विभिन्न दिशा निर्देशों, गतिविधियों, विभिन्न टूल्स व टीएलएम इत्यादि के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान ऑडियो विजुअल सामग्री का प्रयोग करते हुए विषय वस्तु को प्रशिक्षणार्थियों को सहज रुप से समझाने की व्यवस्था की गई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को विभिन्न एनजीओ जैसे प्रथम संस्था, पिरामल फाऊंडेशन, संपर्क फाउंडेशन इत्यादि के जनपद स्तरीय वॉलिंटियर्स द्वारा भी अवलोकित कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर के रूप में एआरपी छोटा प्रसाद सिंह, राम भरोसा यादव, सुशील कुमार राणा, केआरपी शिव भूषण त्रिपाठी, पूनम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0