राष्ट्र चेतना जागृत करने में विद्यार्थी परिषद 75 वर्षों से निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका अंशुल विद्यार्थी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना वर्ष से आज 75 वर्षों की यात्रा तय कर चुका है। इस दौरान परिषद ने राष्ट्र चेतना ..

राष्ट्र चेतना जागृत करने में विद्यार्थी परिषद 75 वर्षों से निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका अंशुल विद्यार्थी


झांसी,

अभाविप के 75 पर वर्ष पर मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुई संगोष्ठी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना वर्ष से आज 75 वर्षों की यात्रा तय कर चुका है। इस दौरान परिषद ने राष्ट्र चेतना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उक्त विचार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सभागार में व्यक्त किए। वे विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित एबीवीपी @75 विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- बांदाः जिले की इन 9 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र मिले

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में कई सारे छात्र पूर्णकालिक के रूप में अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष राष्ट्र सेवा में समर्पित करते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने कहा, विद्यार्थी परिषद अनुशासन का पर्याय है। छात्र हित में किए गए आंदोलनों में भी ध्यान रखा जाता है कि किसी भी प्रकार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचे साथ ही प्रशासन के प्रतिनिधि के पद की और व्यक्ति की गरिमा बनी रही। विद्यार्थी परिषद हमेशा सकारात्मक लक्ष्य को लेकर कार्य करती है।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस सेंगर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्य समाज में दिखता है। कोरोना के समय भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कई सहायता शिविरों का आयोजन किया गया। पर्यावरण, समाज और छात्र हित के विषय में विद्यार्थी परिषद हमेशा अग्रणी होकर कार्य करता है।

संगोष्ठी को विशिष्ट अतिथि प्रांत एस एफ एस प्रमुख डॉ श्रीहरी त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालक प्रांत विश्वविद्यालय सह संयोजक प्रतिक द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री शिवा राजा बुंदेला, जिला संयोजक हर्ष जैन, प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर बृजेश मिश्रा, प्रांत मीडिया प्रमुख डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ मानवेंद्र सिंह सेंगर, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, विद्यार्थी विस्तारक शुभम विद्यार्थी के साथ मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेज के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-  क्यों आज भी कारगर है जल संरक्षण की परंपरागत विधियां, जानें

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0