नदी घाटियों में नहीं हो पायी बारिश, जल का बढ़ सकता है संकट

कई नदी घाटियों में इस पूरे मौसम में बारिश नहीं हो पाई है, जबकि कई अन्य राज्यों में भी काफी कम बारिश दर्ज की गई है..

Apr 27, 2022 - 07:57
Apr 27, 2022 - 08:13
 0  1
नदी घाटियों में नहीं हो पायी बारिश, जल का बढ़ सकता है संकट
फाइल फोटो

कानपुर,

कई नदी घाटियों में इस पूरे मौसम में बारिश नहीं हो पाई है, जबकि कई अन्य राज्यों में भी काफी कम बारिश दर्ज की गई है। जिससे बांध के पानी के उपयोग पर अधिक दबाव पड़ सकता है। भारत में प्री-मानसून वर्षा भारत की वार्षिक वर्षा का लगभग 11 प्रतिशत ही है। ऐसे में जल का संकट नदी घाटियों पर बढ़ सकता है। यह बातें बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एस एन सुनील पाण्डेय ने कही।

उन्होंने बताया कि यदि किसी नदी के बेसिन में कम या कोई वर्षा नहीं होती है, तो ऐसे बेसिनों में जलाशयों पर विभिन्न आबादी की जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध कराने का अधिक दबाव होगा। यह अंततः बांध के जल स्तर को प्रभावित करने वाला है। बताया कि कम प्री-मानसून बारिश किसानों की सिंचाई आवश्यकताओं को बढ़ा सकती है, जिसका मतलब जलाशयों में उपलब्ध पानी की अधिक मांग होने वाली है। 24 अप्रैल तक आईएमडी के वर्षा के आंकड़ों से पता चला है कि कानपुर मण्डल सहित उत्तर प्रदेश में अधिकांश नदी घाटियों में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे राज्य में 60-100 प्रतिशत की कमी हुई है।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार 2.0 : 4 हफ्ते में सीएम योगी के ताबड़तोड़ 40 फैसले

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी का प्रहार, माफियाओं से जुड़ी एजेंसियों को नहीं मिलेगा टेंडर

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : केन नदी में बनने वाला लम्बा पुल पर चढ़ा गर्डर, युद्ध स्तर पर चल रहा काम

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2