डीआरएम झांसी ने बताया, बुन्देलखण्ड के रेलवे स्टेशनों में क्या चल रहा है

मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के कुशल निर्देशन में मंडल निरंतर प्रगति के पथ पर है I इसी क्रम में मंडल आधारभूत संरचनात्मक तथा..

Mar 16, 2021 - 07:40
Mar 16, 2021 - 20:43
 0  2
डीआरएम झांसी ने बताया, बुन्देलखण्ड के रेलवे स्टेशनों में क्या चल रहा है
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के कुशल निर्देशन में मंडल निरंतर प्रगति के पथ पर है I इसी क्रम में मंडल आधारभूत संरचनात्मक तथा सूचना प्रोद्योगिकी कार्य प्रगति पर है, जिसमें यात्रियों को संचार माध्यमों से जुड़ने के उद्देश्य से मंडल के चिन्हित 107 स्टेशन को WI-FI सुविधा युक्त बनांये जाने की योजना तैयार की गयी, जिसमे से 100 से अधिक स्टेशनों पर WI-FI सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है I

यह भी पढ़ें - मानिकपुर झांसी रेलवे ट्रैक पर अप्रैल में फिर शुरू होगा दोहरीकरण

अभी हाल ही में धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्पूर्ण दतिया सहित भिंड, सोनी आदि स्टेशनों पर भी वाई-फाई की सुविधा चालू कर दी गयी है I मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशन जैसे झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, बांदा, महोबा आदि स्टेशन पहले से ही वाई-फाई की सुविधा से सुसज्जित है I   

यह भी पढ़ें - UP डिफेन्स कॉरिडोर : 15 निजी कम्पनियों ने किया 946.5 करोड़ का निवेश

मंडल में शेष तीन रेलखंड ग्वालियर-इटावा, महोबा-खजुराहो, उदयपुर-खजुराहो जहाँ पर रेलों का संचालन डीजल इंजन के माध्यम से किया जा रहा है I इन रेल खण्डों में महोबा-खजुराहो खंड में विद्युतीकरण का कार्य मार्च-21 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है I

ग्वालियर-इटावा खंड का कार्य तेज़ी से चल रहा है, इसे भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा I शेष बचे प्रमुख ब्रॉडगेज लाइन में उदयपुरा-टीकमगढ़-खजुराहो रेलखंड पर विद्युतीकरण हेतु फाउन्डेशन का कार्य खजुराहो से छतरपुर के मध्य प्रारंभ हो चुका है I

झाँसी का बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज जिसकी ऊंचाई 13 मीटर है, जिसपर 50-50 एवं 36-36 मीटर स्पान के गर्डर डाले गए है का कार्य भी अंतिम चरण में है, मार्च के अंत तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा I

यह भी पढ़ें - मल्लिका शेरावत का साड़ी लुक आया सामने, खूबसूरती देख दांग रह गए लोग

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1