ग्राम पंचायत में आशाओं का चयन कर भरें रिक्त पद : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में...

लापरवाह चिकित्सक व आशाओं को चेताया
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक ब्लॉक में हेल्थ फीडबैक, डब्ल्यू हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं उपचार की स्थिति, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, उपचार, प्रसव लाभार्थियों के भुगतान, चाईल्ड रजिस्ट्रेशन, विशेष टीकाकरण, यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड, मंत्रा एप्स, मातृ मृत्यु, ई संजीवनी, कार्यरत आशाओं की स्तिथि, आशा भुगतान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम,आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो शासन द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विभिन्न मदों पर धनराशि उपलब्ध कराई गई है उसका व्यय शासन की गाइड लाइन के अनुसार कराया जाए। आकांक्षात्मक ब्लॉक में हेल्थ फीड के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगति ठीक नहीं है एएनएम चेक कर रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सब सेंटर पर नियमित रूप से स्टाफ रखें। कहा कि जब सभी पैरामीटर पूर्ण होगा तभी कार्य में प्रगति आएगी। कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की जो भर्ती करना है उसे नियमानुसार कराए।
डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आकांक्षात्मक ब्लाक रामनगर में पुष्टाहार ससमय बटवाएं। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कहा कि पोषण ट्रैकर पर फीड भी करते रहें। उन्होंने कहा कि जितने आशा के पद रिक्त हैं चयन कर एवं ट्रेनिंग कराकर कार्य क्षेत्र में लगाए। जिससे कि चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति हो सके। सिजेरियन की स्थिति संबंध में कहा कि सरकार द्वारा सभी इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। तब भी प्रगति ठीक नहीं है। इसमें सुधार कराएं। कहा कि किसी को रेफर न करें। प्लान बनाकर कार्य करेंगे तभी प्रगति हो पाएगी। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ के डाक्टर की उपस्थित ठीक न पाए जाने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें हटाए। उन्होंने निजी चिकित्सालय में आशा द्वारा प्रसव कराए जाने को संज्ञान लेते हुए कहा कि संबंधित आशा को नोटिस दें एवं जो आशा कार्य नहीं कर रही हैं उनको हटा दिया जाए। कहा कि जिन ग्राम पंचायत में आशा के रिक्त पद हैं उनको एडिओ पंचायत व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से नई आशाओं का चयन करें।
डीएम ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार को निर्देशित किया कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने में शिकायत मिलती है ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर दोबारा मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आशाओं द्वारा ईडीडी के अनुसार लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव के लिए आशाओं को निर्देश दिए की सभी आशा डायरी को मेनटेन रखें। ’प्रसव लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति की प्रगति ठीक न पाए जाने पर शिवरामपुर व पहाड़ी के वैम का वेतन रोकने को निर्देशित किया एवं कहा कि जब तक भुगतान न कराए तब तक इनका वेतन रोका जाए’। उन्होंने कहा कि जब डिलीवरी होती है तभी डाटा प्राप्त कर ससमय भुगतान कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो नई आशा आए उनको जो कार्य दिया जाए उनको डाटा के साथ भरे। टीडी टीकाकरण के संबंध में कार्य प्लान बनाकर टीकाकरण कराए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, मुख्य अधीक्षक एमसीएच विंग खोह डॉ ओपी भास्कर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके जतारिया, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीडी विश्वकर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






