बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डीएम के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत मानिकपुर...

May 1, 2025 - 10:21
May 1, 2025 - 10:21
 0  1
बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बाल विवाह रोकने को बच्चों एवं महिलाओं ने खाई कसम

चित्रकूट। डीएम के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत मानिकपुर ब्लाक के केकरामफी गांव में विज्ञान फाउंडेशन से संचालित युवा संसाधन केंद्र में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक विशेष कुमार त्रिपाठी एवं हब फार वूमेन एंपावरमेंट की जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह ने बच्चों, महिलाओं एवं किशोरियों को बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शारीरिक, मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया। यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार राजेश सैनी ने बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। बाल विवाह में संलिप्त सभी लोगों को सजा एवं जुर्माने का प्राविधान है। विज्ञान फाउंडेशन के सोशल वर्कर मनीष ने बताया कि बालिकाओं को पढ़ाया जाए और 18 वर्ष के बाद ही उनकी शादी करें। गांव की उपस्थित महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चियों ने बाल विवाह न करने और न ही होने देने की शपथ ली। इस मौके पर अध्यक्ष राकेश माथुर, दीपा शुक्ला, श्यामानंद, त्रिभुवन सिंह, सुशील कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0