कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, कहावत को सच करता कानपुर देहात का लकड़ी पुल

जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में एक गांव आज ऐसा भी है जहां आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी लोग खुद के बनाये लकड़ी के पुल ने निकलकर रास्ता पार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस कहावत को सच कर दिया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...

Jul 23, 2020 - 17:53
Jul 23, 2020 - 17:53
 0  5
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, कहावत को सच करता कानपुर देहात का लकड़ी पुल
Wood Bridge, Kanpur Dehat

कानपुर देहात

देश लगातार आधुनिक युग के साथ आंगे बढ़ रहा है और देश मे लगातार विकास भी हो रहा है। इसके बाद भी विकास की इस धारा में कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां विकास आज भी अपने जीणोद्धार के लिए तरस रहा है। ऐसा ही कुछ जनपद कानपुर देहात की रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिर्जापुर लकोठिया का मजरा बन्दराहा में आजादी के 70 साल बाद ग्रामीण आज भी बदतर हालत में जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं। जिसका मुख्य कारण जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा भी कह सकते हैं। बन्दराहा गांव रसूलाबाद विकास खंड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। 

यह भी पढ़ें : श्री राम मंदिर निर्माण पूजन के ऐतिहासिक क्षण का बांदा भी बनेगा साक्षी

बन्दराहा गांव कन्नौज जनपद की सीमा पर स्थित है। इस गांव में कोई भी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय अभी तक नही नहीं है। ग्रामीणों की माने तो विकास कार्यों में गांव वालों से भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है। ग्रामीण चंद्रपाल, रामपाल,महिपाल, सर्वेश ने बताया कि गांव में कोई विद्यालय नहीं है जिसके चलते गांव के बच्चे नदी पार करके सिमरिया कन्नौज पढ़ने के लिए जाते हैं। लेकिन सिमरिया कन्नौज की दूरी दूसरे रास्ते से बहुत है। जिसके चलते नदी पार करने पर महज तीन किलोमीटर में ही गांव के लोग सिमरिया पहुंच जाते हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को पांडु नदी पर पुल बनाने की मांग की थी लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही पुल बनाने का बीड़ा उठाया और चंदा एकत्र करके लकड़ी मंगवाई और पिलर खड़े करके लकड़ी का पुल बना दिया। जिससे कोई भी पैदल व्यक्ति आसानी से पुल के माध्यम से पांडु नदी को पार कर जाता है। लेकिन खतरे की संभावना रहती है। 

बरसात में होती है दिक्कत 

जून और जुलाई में लोग इस लकड़ी के पुल से तो आसानी से गुजर जाते हैं लेकिन बरसात के मौसम में भारी बारिश के बाद यह पुल बह जाता है। जिसके बाद इस गांव के बच्चे लगभग तीन महीने विद्यालय पढ़ने नहीं जा पाते।


पुल से गिरने पर चुकी कई मौतें 

लकड़ी का बना पुल टूट जाने पर ग्रामीण तैरकर या पानी के बीच से निकलकर पांडु नदी को पार करते थे। जिसके चलते पूर्व में कई लोग अपनी जाने भी गंवा चुके हैं। 

यह भी पढ़ें : सरकारी कार्यालयों व बैंकों में कोरोना की एंट्री से कामकाज बाधित

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0