उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में 4.6 प्रतिशत रही कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी दर

प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 5,571 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 55,538 हो गई है। वहीं अब तक 1,76,677 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं...

उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में 4.6 प्रतिशत रही कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी दर

लखनऊ

  • चौबीस घंटे में 5,571 नए मरीज आए सामने, सक्रिय मामलों की संख्या 55,538 पहुंची  

राज्य में अब तक 3,542 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। संक्रमण बढ़ने के बावजूद राहत की स्थिति है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी दर अभी भी पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। अगस्त के महीने में यह 4.6 प्रतिशत रही।

अब तक 57.76 लाख कोरोना नमूनों की हुई जांच
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में सोमवार को कुल 1,49,874 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश अब 57 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट की जांच हो चुकी है। कुल जांच का आंकड़ा 57,76,664 हो चुका है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश 40 लाख कोरोना नमूनों की जांच करने वाला देश का पहला राज्य बना

28,270 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 28,270 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों, होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत भी लोग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं अब तक 1,04,593 लोग होम आइसोलेशन की सविधा का लाभ ले चुके हैं, जिनमें से 76,323 को डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार का बड़ा फैसला

बागपत में सबसे कम और कानपुर नगर में सबसे अधिक रही पॉजिटिविटी दर
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि अगस्त में प्रदेश की पॉजिटिविटी की दर 4.6 प्रतिशत रही है। हालांकि कुछ जिलों में यह दर अधिक भी रही। इनमें कानपुर नगर में 12.3 प्रतिशत, गोरखुपर में 12.2 प्रतिशत, लखनऊ में 11.5 प्रतिशत, महराजगंज में 9.2 प्रतिशत और देवरिया में 8.3 प्रतिशत दर्ज की गई। सबसे कम पॉजिटिविटी वाले जनपदों में हमीरपुर में 1.3 प्रतिशत, संभल में 1.2 प्रतिशत, हाथरस में 1.0 प्रतिशत, महोबा में 0.8 प्रतिशत और बागपत में 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई।

ई-संजीवनी पोर्टल से अब तक 53,666 लोगों ने उठाया लाभ
इसके साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं, इस पोर्टल से घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। सोमवार को 1,960 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। वहीं अब तक प्रदेश के 53,666 लोगों को इससे लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें - उप्र में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चे अब पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें 

मृत्यु दर घटकर 1.5 और रिकवरी दर हुई 75 प्रतिशत
उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर केस फैटेलिटी रेट (सीएफआर) यानी मामलों में मृत्यु दर की बात करें तो अब यह घटकर 1.5 प्रतिशत हो गई है। मरीजों के तेजी से ठीक होने के फलस्वरूप रिकवरी का प्रतिशत भी बढ़ रहा है और अब यह लगभग 75 प्रतिशत हो गया है।

10.33 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक विभिन्न इलाकों में 3,04,606 टीमों ने 2,06,25,103 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 10,33,63,515 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों में 300 गांव बाढ़ से जलमग्न

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0