
भारत के लिए शनिवार रहा सुनहरा, पांच गोल्ड मेडल जीते
आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21 वें राष्ट्र मण्डल खेलों में आज भारत के खिलाड़ियों ने गोल्डन पंच लगाकर पांच गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाल लिया है। इस तरह शनिवार का दिन भारत के लिए सुनहरा दिन रहा।
आज सवेरे पहले मेरी कोम, फिर शूटर संजीव राजपूत के बाद मुक्केबाज गौर व सोलंगी ने स्वर्ण हासिल किया तो अब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल जीतकर भारत की झोली में पांच गोल्ड डाल दिये। कामनवेल्थ गेम्स में ये भारत का 21 वां गोल्ड है। इसके बाद रेसलर साक्षी मलिक ने भारत को ब्रांन्ज मैडल दिलवाया पांच व गोल्ड मैडल रेसलर सुमित के नाम रहा।
इस तरह आज भारत ने कामनवेल्थ गेम्स में 50 पदक जीतकर अपना दबदबा बनाये रखा है। भारत ने अब तक 22 गोल्ड 13 सिल्वर और 15 ब्रांज मेडल जीत लिया है। 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्र मंडल खेल में 53 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे है। जिनमें भारत के 218 खिलाड़ी है। पिछले कामन वेल्थ गेम्स में भारत 215 मेडल जीत चुका है। इनमें 2006 में 50, 2010 में 101 और 2014 में 64 मैडल जीते थे।
About the Reporter
बृजेश कुमार द्विवेदी
विभिन्न संगठनो में लगभग आठ साल का कार्य अनुभव, MBA (मार्केटिंग & फाइनेंस)