
छात्र-छात्राओं ने निकाली जल बचाओ, जीवन बचाओ रैली
सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जल बचाओ, जीवन बचाओ रैली निकालकर जल संरक्षण सम्बर्धन पर बल दिया। 'जल बचाओ, जीवन बचाओ रैली' का शुभारंभ सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाले जल संरक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस में प्रभात फेरी निकाल कर प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति द्वारा 'जल बचाओ जीवन बचाओ' विषय पर विस्तृत जानकारी कराई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शम्भूदयाल वर्मा, भवानी शंकर, अरविन्द कुमार नामदेव हरिशरण, सन्तोष कुमार त्रिपाठी, राहुल कुमार झां, प्रताप सिंह, पवन सिंह, कीरत सिंह, यशवंत शर्मा, रामपाल सिंह, संजय सिंह, देशराज, ध्रुवप्रसाद विश्वकर्मा आदि ने अच्छा सहयोग किया।