
भूजल जागरुकता को हुए भाषण, निबंध प्रतियोगिता
मुख्यालय स्थित कालेज में भूजल सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग के तत्वावधान में डीआईओएस के दिशा निर्देश पर संपन्न हुआ। राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी में जिला विद्यालय निरीक्षक बलीराज राम के नेतृत्व में भूजल सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया।
इस दौरान भाषण, निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 12 विद्यालयों के कक्षा नौ व दस के 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में ज्ञान भारती इंटर कालेज की आकांक्षा गर्ग, सरस्वती सिंह, आशीष सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कालेज की प्रधानाचार्य पुष्पा वर्मा, भरतकूप कालेज प्रधानाचार्य कमला साहू, शारदा प्रसाद गुप्ता, गिरीशचन्द्र, सुरेश प्रसाद, लालमन का सराहनीय सहयोग रहा। मेरी छत, मेरा पानी को लेकर जल शक्ति अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। नारों के माध्यम से लोगों तक जल संचय के महत्व का संदेश दिया।