
अध्यापक संघ ने गरीबों को परोसा भोजन
राज्य अध्यापक संघ की जिला कार्यकारणी ने रविवार को मेलाग्राउंड स्थित दीनदयाल रसोई योजना पहुंचकर 4 घंटे तक सेवा की। इस दौरान गरीबों को भोजन परोसकर खिलाया। साथ ही संघ के सचिव शैलेंद्र खरे ने दीनदयाल रसोई घर संचालन में 21 सौ रूपए सहयोग राशि दान दी।
राज्य अध्यापक संघ के जिला पदाधिकारियों ने दीनदयाल रसोईघर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 385 लोगों को भाेजन परोसा। रसोई में भोजन करने के लिए आने वालों को बैठकर थालियां परोसी गईं। अध्यापक संघ ने निर्णय लिया कि वह हर रविवार को दीनदयाल रसोईघर में लोगो को भोजन कराएंगे।
भाेजन वितरण में प्रमुख रूप से राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बाजपेई, सचिव शैलेंद्र खरे, कोषाध्यक्ष कालका दुबे सहित जिला कार्रकारणी के सदस्य दिलीप पटेल, शिवप्रसाद बाजपेई, इकबाल खान, बनवारी लाल विश्वकर्मा के साथ अनेक अध्यापक मौजूद रहे।
About the Reporter
आराम निगम
1 वर्ष , BA