
बेटी को मत समझो भार बेटियां तो हैं जीवन का आधार
गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ग्राम सगरा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। जिसमें आंगनबाड़ी, स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे।
बाल चौपाल में उपस्थित आगनबाड़ी कार्यकर्ता मनोरमा गोस्वामी ने अपने सम्बोधन मे कहा की बेटी को मत समझो भार बेटियां तो हैं जीवन का आधार। समाज में बेटियों से भेदभाव न करने के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया।
इस मौके पर किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली लेने की सलाह देते हुए किशोरी जीवन में आयरन की गोलियों का महत्व बताया गया।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल एचएम द्वारका गोस्वामी, रिजवान, फग्गी सिंह, सहायिका ममता यादव, लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति रही।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - दमोह
डेस्क रिपोर्टर दमोह , डेस्क रिपोर्टर दमोह