
अग्रसेन जयंती के दूसरे दिन निकाली शोभायात्रा
संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगितायें
चित्रकूट। महाराजा अग्रसन जयंती के दूसरे दिन अग्रवाल समाज के लोगों ने मुख्यालय के पुरानी बाजार पेट्रोल पम्प से विशाल शोभायात्रा हाथी-घोडे व गाजेबाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल सैकडों लोगों का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेशन रोड स्थित रामनाथ रामकिशुन धर्मशाला पहुंची।
यहां विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिनमें कुर्सी दौड सीनियर व जूनियर, फैंैसी ड्रेस, डांस एवं तकिया पंचिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत हुए। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार अग्रवाल, परवेज अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, स्वपनिल अग्रवाज, सजल अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजू बनारसी, रचित अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल समेत महिलायें, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस बल मौजूद रहा।
About the Reporter
राजकुमार याज्ञिक
चित्रकूट जनपद के ब्यूरो चीफ एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक चित्रकूट जनपद के एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। पत्रकारिता में स्नातक श्री याज्ञिक मुख्यतः सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी गहरी पकड़ रखते हैं।, .