
एल आई सी ऑफिस में सार्ट सर्किट से लगी आग
लाखो का समान जला
अजयगढ रोड इन्द्रपुरी कालोनी स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में बीति रात्रि अचानक सार्ट सर्किट से आग लग गई।
जिसमें भारी मात्रा में समान जल गया कार्यालय कर्मचारीयों के अनुसार उक्त आग से कार्यालय के एसी, कम्प्यूटर, पंखे तथा अन्य आवश्यक कागज जल गये जिससे बहुत बडा नुकसान हुआ है घटना की जानकारी सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय पहुचे तब कार्यालय खोलकर देखा तो भोचक्के रह गये क्योकी उक्त भीषण आग से कार्यालय के अनेक कमरो में आग लगने से लगभग 10 लाख रूपये की सामग्री जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना की जानकारी विभाग के अधिकारीयों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया गया तथा पंचनामा तैयार कर आगे की जाच की जा रही है। उधर विभाग के वरिष्ट कार्यालयों को भी जानकारी दी गई है।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - पन्ना
डेस्क रिपोर्टर पन्ना , डेस्क रिपोर्टर पन्ना