
लाखो की नगदी और जेवर ले कर चोर हुए चंपत
डकोर थाना क्षेत्र ग्राम मुहम्मदाबाद निवासी मंगल सिंह राजपूत पुत्र हरनाथ सिंह राजपूत अपनी पुत्री के विवाह की तैयारियो मे लगे थे। मौके देख चोर पीछे के दरवाजे से घुस गए और पुत्री की शादी का समान व जेवर और नगदी ले कर फरार हो गए। जब मंगल सिंह की पत्नी व पुत्री घर आये तो कमरे का ताला टूटा देखा तो होश उड़ गए ।
परिजनों के घर पहुंचने पर मंगल सिंह ने चोरी की घटना की सूचना यूपी डायल 100 और डकोर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डकोर कोतवाल विनोद मिश्रा ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मंगल सिंह ने बताया उसने शादी के लिए जेवर बनवाए थे। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये थी साथ ही 15 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। चोर सारा जेवर और नकदी ले कर फरार हो गए है।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - जालौन
डेस्क रिपोर्टर जालौन , डेस्क रिपोर्टर जालौन