
तनाव के चलते फांसी पर झूला नौजवान युवक
शहर कोतवाली के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी बाबूलाल के 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ने शनिवार की रात आंगन में लगे जाल से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। परिजनों ने रविवार की सुबह पवन को फांसी पर लटकता देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी..॥
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिप्टीगंज चौकी इंचार्ज साबिर अली ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पवन डीएवी इंटर कालेज में हाई स्कूल का छात्र था वह दो बार हाईस्कूल की परीक्षा में फेल भी हो चुका है। जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था। उसके पिता टेलर हैं। उन्होंने बताया कि पवन खाना खाकर ऊपर लेटा था। घर में माता पिता और पवन तीन लोग ही रहते थे। जबकि उसके तीन और भाई बाहर रहते हैं।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - जालौन
डेस्क रिपोर्टर जालौन , डेस्क रिपोर्टर जालौन