
सिन्थैटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान दमोह के खिलाड़ियों को नई सौगात
बुन्देलखण्ड का पहला एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम दमोह में ।
5 करोड़ 20 लाख की लागत से नवनिर्मित हाकी खेल मैदान का वित्त मंत्री जयंत मलैया ने किया लोकार्पण।
सिन्थैटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में बच्चे दौड़ेंगे ,वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने दमोह के सिविल वार्ड में सिन्थैटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण करते हुए कहा की बुन्देलखण्ड का पहला एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम दमोह में बनकर तैयार है, अब दमोह के होनहार खिलाड़ी अपनी प्रेक्टिस यहाँ कर सकेंगे ।
दमोह के युवा खिलाड़ी हर दिन यहाँ अपनी प्रेक्टिस करके हाकी खिलाड़ी बनेंगे और दमोह का नाम रौशन करेंगे ।मंत्री मलैया ने खेल मैदान का उदघाटन करते हुए ये भी कहा कि आने वाले दिनों में यहां स्र्पोट्स कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है। यहां पर लॉनटेनिंस, बेडमिन्ट कोर्ट सहित अन्य दूसरे खेल भी शामिल होंगे। यह बात मंत्री मलैया ने 5 करोड़ 20 लाख की लागत से बने स्थानीय स्टेडियम सिविल वार्ड में नवनिर्मित सिन्थैटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान के लोकापर्ण के दौरान गरिमामय समारोह को सम्बोधित करते हुऐ कही ,उन्होंने कहा पुराने स्टेडियम को क्रिकेट और फुटवॉल के स्टेडियम के रूप में विकसित कराया जायेगा।
उन्होंने कहा समय बदला है,दमोह जिले में भी खेल के क्षेत्र में अच्छी संभावनाएं है। मलैया ने यहां मौजूद छात्र-छात्राओं और युवा खिलाड़ियों से कहा अब आपके शहर में एस्ट्रोटर्फ मैदान की सुविधा हो गयी है, मेहनत करें। सभी खिलाड़ियों को शुभाकामनाएं देते हुए कहा आप खूब तरक्की करें। जिले का नाम प्रदेश ही नहीं देश में रोशन करें।
About the Reporter
इम्तियाज चिश्ती
11 वर्ष , BA