
स्कूलों के सफाई कर्मियों का आज किया जाएगा सम्मान
प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों के सफाई कर्मियों का 2 अक्टूबर 2018 को सम्मान किया जाएगा। 15 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान सरकारी स्कूलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मियों का पुष्प भेंट कर सम्मान किया जाएगा।
इसके साथ ही इसी दिन स्वच्छता पर केन्द्रित अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी शामिल किए जाने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला में पदस्थ विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - टीकमगढ़
5 साल , स्नातक