
पुस्तक मेला के साथ कहानी उत्सव का आयोजन किया गया
शासकीय सीनियर बेसिक स्कूल भवन परिसर में पुस्तक मेला के साथ कहानी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र हिंडोरिया व बिलाई से संबद्ध सभी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर नीति आयोग टीम प्रभारी प्रतिभा सिंह की उपस्थिति रही।
पुस्तक मेला में अनेक विषयों से संबंधित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों द्वारा शानदार कहानियां, गीता, प्रहसनों आदि शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इए मौके पर डीपीसी राजेंद्र पटैल, बीआरसी पदम सिंह, जनशिक्षक राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति रही।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - दमोह
डेस्क रिपोर्टर दमोह , डेस्क रिपोर्टर दमोह