
सपाईयों ने विद्युत कार्यालय का घेराव कर सौपा ज्ञापन
जिले में चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर सपाईयों ने विद्युत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी व अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौपा है।
सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव की अगुवाई में महासचिव अनिल शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज यादव, अमृतलाल गुप्ता, अरशद खान, फराज खान, पवन पटेल, अंकित गुप्ता, सुभाष पटेल, रमेश यादव, गोपीचन्द्र, उमाकांत, उज्जवल गुप्ता, सरनाम यादव, राजा यादव, हरिमोहन, बब्बू, राजीव लोचन, सुभाष, रामचन्द्र वर्मा, कल्लू पाल, रामसनेही, महेन्द्र यादव, घनश्याम यादप, पंकज पटेल आदि नेे बेतहाशा विद्युत कटौती को लेकर प्रदर्शन कर विद्युत कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उमसभरी गर्मी में लोग परेशान है।
ग्रामीण क्षेत्रों की हालत बदतर है। विद्युत विभाग के अफसर व कर्मचारी सरकारी नंबर बंद रखते हैं। जिससे जनता को कोई जानकारी नहीं मिल पाती। सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले को कटौतीमुक्त रखा था। वहीं भाजपा सरकार राम का नाम तो लेती है, लेकिन राम की कर्मीभूमि चित्रकूट में लोगों को कोई राहत पहुंचाने का काम नहीं कर रही। कहा कि भाजपा के छद्म रूप से जनता को सावधान रहना चाहिये। कहा कि विभागीय अफसर सुधार लायें। अन्यथा की दशा में व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे।
About the Reporter
राजकुमार याज्ञिक
चित्रकूट जनपद के ब्यूरो चीफ एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक चित्रकूट जनपद के एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। पत्रकारिता में स्नातक श्री याज्ञिक मुख्यतः सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी गहरी पकड़ रखते हैं।, .