
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया गया अभियान
बैंकों में मिले संदिग्धों से की गई पूछताछ
एसपी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने शहर के विभिन्न बैंकों में जाकर यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की और बैंक कर्मियों को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उनके आदेश पर सभी सीओ, एसएचओ व एसओ के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने बैंक आफ बड़ौदा, पीएनबी, एसबीआई सहित अन्य बैंकों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बैंकों में बिना वजह खड़े और संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ की। बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शंका होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। वहीं बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी दुरूस्त रखे जाएं। इसी क्रम में सभी एसएचओ व एसओ के द्वारा भी बैंकों में जाकर चेकिंग की गई। मुख्यालय में एसपी के साथ सीओ सिटी जितेंद्र दुबे, एसएचओ विक्रमाजीत सिंह आदि मौजूद रहे। गौरतलब हो कि समय-समय पर पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची स्वयं और उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी समय-समय पर बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - महोबा
डेस्क रिपोर्टर महोबा , डेस्क रिपोर्टर महोबा