
दुष्कर्म व छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफतार दबोचा
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
पनवाड़ी व कबरई पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची के निर्देश पर पूरे जिले में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पनवाड़ी पुलिस ने जहां छेड़छाड़ तो वहीं कबरई पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसपी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी बलजीत सिंह के द्वारा गठित टीम में शामिल एसआई राकेश कुमार, एसआई विपिन प्रकाश, का राजकुमार व पंकज ने छेड़छाड़ की घटना में वांछित आरोपी महेंद्र पुत्र भानुप्रताप राजपूत निवासी ग्राम जखा पनवाड़ी को गिरफ्तार किया है। उधर बीते दिनों थाना कबरई क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। थानाध्यक्ष कबरई एसएचओ विपिन कुमार त्रिवेदी ने कांस्टेबिल अनूपचंद्र दुबे व बृजेश कुमार के साथ रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी सत्तू पुत्र गुरवा काछी ग्राम बसारी को गांव से ही गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है और इसके पहले भी कई आरोपियों को जेल भेजा गया है।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - महोबा
डेस्क रिपोर्टर महोबा , डेस्क रिपोर्टर महोबा