
25 अप्रैल तक कृषक दस्तावेजों में करे सुधार
रबी विपणन के तहत गेहूं, चना, मसूर सरसों के पंजीकृत कृषकों के अभिलेखों का मिलान नहीं होने, मोबाइल, बैंक खाता में संशोधन संबंधी कार्य अब प्रत्येक उपार्जन समिति पर 25 अप्रैल तक किया जाएगा। कृषक बंधु अपने अभिलेख एवं अन्य दस्तावेजों में सुधार कार्य 25 अप्रैल तक सुगमता से करा सकते हैं।
जिसमे मुख्य रूप से भू-अभिलेख से रकबा मिलान से शेष रह गए पंजीकृत किसानों के बोए गए रकबे का भौतिक सत्यापन पटवारी द्वारा करने एवं कृषक से दस्तावेज प्राप्त कर संशोधन कार्य नियत अवधि में किया जाएगा ताकि संबंधित किसानों को एसएमएस प्राप्त होने पर उन्हें उपार्जन केन्द्रों पर फसल तुलाई में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - जालौन
डेस्क रिपोर्टर जालौन , डेस्क रिपोर्टर जालौन