
हटा में किसान सम्मान यात्रा का हुआ समापन
भाजपा द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में किसान सम्मान यात्रा का किया गया आयोजन। रविवार को यह यात्रा हटा विधायक कार्यालय में इसका समापन किया गया। यात्रा के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गंगाराम पटेल ने कहा कि जब किसान समृद्ध हो तो देश समृद्ध होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा किसानों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गयी है।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष शिवचरण पटेल, विधायक उमादेवी खटीक, बहादुर पटले, चन्द्रभाग पटेल, रामगोपाल सोनी, गोपाल पटेल, बद्री पटेल हेमंत चैकरया, लकी गुप्ता रामकली तंतुवाय, गोपाल पटेल, लक्ष्मीण तिवारी, राकेश वर्मन, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट
डेस्क रिपोर्ट, डेस्क रिपोर्ट