
अयोध्या से निकली भरत यात्रा का 21 को होगा चित्रकूट में मिलाप
अयोध्या से चित्रकूट के लिए भरत यात्रा को रवाना किया गया। यह यात्रा भरतकुंड, नंदीग्राम व प्रयागराज होते हुए चित्रकूट जाएगी। सैकड़ों की संख्या में छोटी छावनी मंदिर से संत भरत यात्रा में शामिल हुए। 21 नवंबर को चित्रकूट में भरत मिलाप आयोजित होगा।
इसके पहले श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मणि राम दास जी की छावनी में भरत यात्रा का आरती उतार कर स्वागत किया। इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भरत यात्रा का उद्देश्य है कि आपसी भाईचारा बना रहे और रामराज्य स्थापित हो। उन्होंने कहा कि अब नहीं तो कब बनेगा राममंदिर। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी हैं।