
जल संरक्षण के लिए बांदा डीएम को मिला अवार्ड
‘‘हैबिटेट फाॅर ह्यूमैनिटी‘‘ नई दिल्ली द्वारा आयोजित 7 वे एशिया पैसफिक हाउसिंग फोरम में जिलाधिकारी हीरालाल को ‘‘भूजल बढ़ाओ पेयजल बचाओ‘‘ अभियान के लिए हैबिटेट इन्नोवेशन एण्ड इम्पैक्ट अवार्ड से गुरूवार को पुरूस्कृत किया गया।
मैनेजिंग डायरेक्टर हैबिटेट फाॅर ह्यूमैनिटी इण्डिया की रंजन सैगुअल ने पुरूस्कार जिलाधिकारी बांदा को प्रदान किया। दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक पदाधिकारीयों के साथ कई वरिष्ठ आई.ए.एस. ने भी भाग लिया श्री रंजन सैमुअल ने कहा कि जिलाधिकारी बाँदा ने जल संवर्धन के लिए बहुत ही प्रसंसनीय कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी हीरा लाल ने लोकसभा चुनाव में 90 प्लस अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफलता हासिल की थी और इसके पहले इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप समिट के जरिए युवाओं व छात्रों को रोजगार व उद्योग के लिए प्रेरित करने में अच्छी खासी शोहरत हासिल की थी और अब सूखे का संकट से झेल रहे जनपद बांदा में जल संरक्षण के उद्देश्य से भूजल बढ़ाओं पेयजल बचाओं अभियान चलाया। जिसमें जिले के 471 ग्राम पंचायतों में हैण्डपम्पों व कुओं के पास खंतियां खोदी गई थी। इसके बाद कुआं तालाब जियाओं अभियान चलाया गया। जिसमें जिलों के सभी ग्राम पंचायतों में कुओं और तालाबों की सफाई व गहरीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें चयनित तालाबों और कुओं में एक ही दिन दीपदान कर मंगल गीत गाये गये। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त वेकेंटेश्वर लू मुख् अतिथि के रूप में शामिल हुए।