
रॉयल एनफील्ड बाइक्स के दामों में अघोषित वृद्धि
भारतीय सड़कों की सरताज रही जाने वाली रॉयल एनफील्ड की बाइक्स ने अघोषित रूप से अपने दामों में वृद्ध कर दी है। रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 और कांटीनेंटल जीटी 650 को छोड़कर सभी बाइक्स के दाम करीब 1,500 रुपये तक बढ़ाए हैं। इसमें बुलेट 350 एसटीडी से लेकर थंडरबर्ड 500 एक्स तक शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक रूप से कीमत बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है, लेकिन डीलर्स फरवरी की शुरुआत से नई कीमत पर बाइक्स बेच रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ डीलर्स ने बताया है कि बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी की वार्षिक बढ़ोतरी की हिस्सा है, जो जनवरी में होनी थी। किन्हीं कारणों से देरी होने के चलते इसे फरवरी में किया गया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद बुलेट 350 एसटीडी का दाम अब 1,17,660 रुपये हो गया है, जबकि पहले 1,16,207 रुपये था। 2,05,189 रुपये में मिलने वाली थंडरबर्ड 500 एबीएस अब 2,06,645 रुपये की हो गई है।
हिमालयीन एबीएस की कीमत पहले जहां 1,78,833 रुपये थी, वहीं अब इस बाइक की कीमत 1,80,289 रुपये हो गई है। हालांकि, कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी बाइक्स की नई कीमतें अपडेट नहीं की गई हैं।
About the Reporter
ज्ञानेन्द्र कुमार
५ साल , बी.ए