
शनिवार से शुरू हो रहा है एशिया कप 2018
एशिया कप 2018 के मुकाबले यहां शनिवार से शुरु हो रहे हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट जीतकर आई हांगकांग भाग लेगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 18 तारीख को क्वॉलिफायर हांगकांग से खेलेगी। 19 सितंबर से भारत का पहला मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
इसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगें जबकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद होंगे। विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। एशिया कप इस बार पुराने 50 ओवरों वाले प्रारुप में खेला जाएगा। वहीं पिछले साल ये टी-20 प्रारुप में खेला गया था। इसमें मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम इस बार भी अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।
आगामी 2019 विश्व कप को देखते हुए यह मुकाबला एशियाई टीमों के लिए अहम रहेगा। इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत पाकिस्तान श्रीलंका अफगानिस्तान हांगकांग बांग्लादेश हैं।
About the Reporter
डेस्क रिपोर्ट - बाँदा
डेस्क रिपोर्टर बाँदा , डेस्क रिपोर्टर बाँदा