गुजरात से आया मजदूर संक्रमित निकला

गुजरात से आया मजदूर संक्रमित निकला

जनपद बांदा में पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक दिल्ली और दूसरा गुजरात में मजदूरी करता था । दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

जनपद के नरैनी कस्बे के गंगा पुरवा में रहने वाला 33 वर्षीय मजदूर गुजरात के वापी में काम करता था। वहां से वह 7 जून को बस द्वारा गुना मध्य प्रदेश आया, इसके बाद उसने गुना से ट्रक पकड़ा और झांसी तक आ गया। झांसी से रोडवेज बस मिली जिसके माध्यम से वह महोबा तक आ गया और 8 जून को महोबा से बस द्वारा उक्त प्रवासी मजदूर बांदा आ गया।

बांदा आने पर जब थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई तो उसे बुखार पाया गया।जिसका सैंपल 9 जून को भेजा गया और शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आई जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इसी तरह गुरुवार को नरैनी तहसील का ही एक युवक संक्रमित पाया गया था। गुढ़ा कला निवासी युवक दिल्ली में मजदूरी करता था यहां आने पर जांच सैंपल लिया गया जिसमें वह संक्रमित पाया गया। यह जानकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने दी। जिले में दो मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, इनमें 8 एक्टिव केस है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0