बाँदा और चित्रकूट में मिले 11 कोरोना पाॅजिटिव, प्रशासन हुआ चौकन्ना

बाँदा और चित्रकूट में मिले 11 कोरोना पाॅजिटिव, प्रशासन हुआ चौकन्ना

बाँदा में विगत दिनों 4 केस एक साथ मिलने के बाद आज एक पाॅजिटिव केस की और पुष्टि हुई है। उधर चित्रकूट में तो कोरोना का बम ही फट गया है। एक साथ 10 केस मिलने से प्रशासन खासा चौकन्ना हुआ है।

चित्रकूट धाम मण्डल के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि बाँदा में जिस युवक के कोरोना पाॅजिटिव के रूप में पुष्टि हुई है, वह 18 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटा था। नरैनी तहसील के गुढ़ा कलां गांव का निवासी इस युवक का सैम्पल 8 जून को लिया गया था, जिसकी आज कोरोना पाॅजिटिव के रूप में पुष्टि हुई।

उधर चित्रकूट में भी प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन की पेशानी पर बल ला दिये हैं। एक साथ 10 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से प्रशासन हक्काबक्का है। 3 कोरोना पाॅजिटिव बारामाफी से हैं, जबकि 1 मानिकपुर ग्रामीण से तथा 6 कपना पहाड़ी से मिले हैं। ये सभी मजदूर दिल्ली से आये थे। इस प्रकार चित्रकूट के कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 75 पहुंच गयी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0